नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि एक बार यह भरोसा हो जाए कि कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण में आ गया है, तभी भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर से प्रतिबंध हटाएगा। पुरी ने ट्विटर पर कहा, 'देशव्यापी लॉकडाउन की समय पर की गई घोषणा के बाद उत्पन्न स्थिति के चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक के कारण समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है।' उन्होंने कहा कि मैं मुश्किल की इस घड़ी में उनके सहयोग और मदद के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। हम एक साथ मजबूत बनेंगे।'
एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बंद की बुकिंग
एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की तारीखों के लिए बुकिंग ले रही हैं। पिछले सप्ताह ही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अडवांस बुकिंग पर रोक लगाई थी। फिलहाल कंपनी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर ध्यान दे रही है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा था कि हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले पर नजर रखे हुए हैं। संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के बाद एयर डेक्कन कोई भी बुकिंग नहीं ले रही है। सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने के बाद अभी यह भी तय नहीं है कि एयर डेक्कन दोबारा संचालन कब शुरू करेगी।
15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों में बुकिंग शुरू
एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद से घरेलू बुकिंग ले रही हैं। सस्ती उड़ान सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एयर एशिया इंडिया भी 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू कर रही है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि यह नागर विमानन नियामक डीजीसीए के इस संबंध में किसी नए दिशानिर्देश नहीं आने पर निर्भर करेगा।
25 मार्च से लाॅकडाउन लागू किया गया था
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया। ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर भी रोक है। लॉकडाउन से पहले ही कई कंपनियों ने कम यात्रियों की वजह से उड़ानों को रद्द करना शुरू कर दिया था। भारत ने शुरू में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को एक सप्ताह के लिए 22 मार्च तक रोका था। इसके बाद इसे लॉकडाउन तक बढ़ा दिया गया। कोरना वायरस ने एविएशन सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचाया है। 2 मार्च को सीविल एविएशन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा था कि 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख के लिए विमान कंपनियां टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती हैं।